Tuesday, September 13, 2022

अजरबैजान-आर्मेनिया संघर्ष पर भारत की अपीलः शत्रुता समाप्त करें, शांति से समाधान खोजें दोनों पक्ष

Azerbaijan-Armenia war: महीनों की शांति के बाद एक बार फिर आर्मेनिया और अजरबैजान की सरहद पर संघर्ष शुरू हो गया है. गोलीबारी के बीच दोनों देशों के बीच तनाव पसर गया है. हालात ऐसे हो गये हैं कि अगर मामला और बढ़ा तो मिडिल ईस्ट के ये दोनों देश युद्ध की आग में कूद जाएंगे. इस बीच भारत ने मंगलवार को आर्मेनिया- अजरबैजान सीमा पर हमलावर पक्ष से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xTO2v9R

0 comments: