Sunday, September 18, 2022

गुरुग्राम: पत्नी को था दूध रोटी खाने का मन, पति से हुआ झगड़ा, फिर दोनों ने दे दी जान

मृतकों की पहचान झारखंड की रहने वाली जूही (22) और उसके पति सुशांत घोष (25) के रूप में की गई है जो पश्चिम बंगाल के रामपुरा का निवासी था. वे दोनों चौमा गांव में किराये पर रहते थे. शनिवार रात को जूही ने दूध-रोटी खाने की इच्छा जाहिर की और घोष दुकान से दूध ले आया, लेकिन इस बीच दूध को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पहले पति और फिर पत्नी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/f2otYyi

Related Posts:

0 comments: