Monday, June 14, 2021

तमिलनाडु : पनीरसेल्वम उप नेता बने, शशिकला से बात करने वालों को मिली चेतावनी

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने पार्टी से बाहर की गयीं वी के शशिकला (VK Shashikala) से किसी भी तरह का संवाद करने वाले नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रति सोमवार को चेताया. इसके साथ ही अन्नाद्रमुक (Aiadmk) ने प्रवक्ता वी पुगाझेंधी समेत 17 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) को विधानसभा में विपक्ष का उप नेता चुना गया. पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (EK Palaniswami) को 10 जून को विपक्ष का नेता चुना गया था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2U4rjPw

0 comments: