
आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने गाने की इस बड़ी उपलब्धि पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो पोस्ट भी शेयर किए हैं. उन्होंने गाने का एक टीजर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. आपको बता दें कि इस सुपरहिट गाने, 'नमरिया कमरिया मे खोस देब' (Namariya Kamariya Me Khos Deb) को समर सिंह (Samar Singh) ने अपनी ही आवाज में गाया है जबकि फीमेल आवाज सुपरहिट सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/3wHq7jX
0 comments: