येल विश्वविद्यालय (Yale University survey) ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच उत्तर और मध्य भारत में 5000 प्रवासियों पर ये सर्वे किया था. सर्वे के नतीजे बुधवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी होंगे. इसके मुताबिक पिछले साल लॉकडाउन के बाद केवल 45 प्रतिशत महिला प्रवासी (Migrant Workers) अपने शहरी कार्यस्थलों पर लौटी हैं- उनमें से 40 प्रतिशत ने एक सप्ताह में कोई कमाई नहीं की. उन्हें इस सर्वे के लिए फरवरी 2021 में ट्रैक किया गया था. इनमें से सिर्फ एक तिहाई मजदूरों की फरवरी के एक सप्ताह तक कोई इनकम नहीं थी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3u0L1si
Home
DeshKhabar
Latest News देश News18 हिंदी
लॉकडाउन में लौटे प्रवासी कामगारों ने की 5 गुना ज्यादा कमाई- स्टडी
0 comments: