Monday, April 12, 2021

podcast : पटना में जिंदा मरीज का जारी किया डेथ सर्टिफिकेट, परिजनों को लाश भी सौंपी

आज के पॉडकास्ट में आपको बताऊंगा पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी पीएमसीएच का एक कारनामा, जिसमें उसने एक जिंदा मरीज का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया और परिजनों को दाह संस्कार के लिए किसी और की लाश भी सौंप दी. इसके अलावा देश भर में फैले कोरोना का हाल आपको बताऊंगा. साथ ही बताऊंगा मौसम का हाल कि इस झुलसते मौसम में भी कहां-कहां बारिश होने की उम्मीद है. फिलहाल चलें पहली खबर की ओर.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2PVpBy7

0 comments: