
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या (Supreme court of India) मामले में दाखिल सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं (ayodhya review petitions) को ख़ारिज कर दिया है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ (constitution bench) ने बंद चैंबर में 9 नवंबर आए अयोध्या मामले पर आए फैसे के ख़िलाफ दाखिल की गई सभी 18 पुर्नविचार याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. पीठ ने इनकी मेरिट पर भी विचार किया और स्वीकार करने लायक़ नहीं पाया. लिहाज़ा सभी को एक झटके में ख़ारिज कर दिया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2YH5Ryl
0 comments: