Friday, December 27, 2019

पश्चिमी UP की हिंसा में देवबंद की भूमिका की जांच हो: संजीव बालियान

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने कहा कि 12 से 18 साल के मदरसों (Madarsa) के बच्चों का भीड़ में शामिल होना चिंता और जांच का विषय है. उन्होंने सवाल किया कि आख़िर किन लोगों ने बच्चों को हिंसा करने भेजा? किसके कहने पर ये बच्चे हिंसा के लिए आगे आए? ऐसे में पश्चिमी यूपी में देवबंद (Deoband) का मदरसों से जुड़े होने की वजह से उनकी भूमिका की भी जांच हो जानी चाहिए.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ZuMg4J

Related Posts:

0 comments: