
इसरो (ISRO) का कहना है कि चंद्रयान-2 (Chandrayan-2) के लैंडर 'विक्रम' (Vikram) ने चांद की सतह पर सॉफ्ट नहीं, बल्कि हार्ड लैंडिंग की थी. इस वजह से लैंडर के गिरने से एक एंटीना दब गया है. इस एंटीना के जरिये कम्युनिकेशन सिस्टम को कमांड भेजी जाती है. इसरो फिलहाल इसी कोशिश में है कि किसी तरह एंटीना के जरिये विक्रम को कमांड कर के वापस एक्टिव किया जा सके.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2HUDfKv
0 comments: