
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े बड़े नेता स्टार प्रचारक तूफानी दौरे पर हैं. वहीं कुछ ऐसे नेता है जो बरबस ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मेरठ में देखने को मिला, जहां मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की रैली थी. इस रैली में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शादा ने जब बोलना शुरू किया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने माइक संभालते ही जनता के कहा कि आपको सोचना होगा आपको कमल चाहिए या कुछ और चाहिए. इसके बाद विनीत अग्रवाल शारदा ने एक सांस में कमल-कमल-कमल इतनी बार बोला कि सभी की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. विनीत अग्रवाल शारदा अपनी पार्टी का प्रचार करने लगे तो ऐसा लगा कि वो एक सांस में कोई गाना गा रहे हों.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2VdPTZL
0 comments: