
झारखंड के जमशेदपुर में टेल्को क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत परिवेश को साफ व सुंदर बनाए रखने के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इसी के चलते टेल्को क्षेत्र के पंकज भगत ने स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर इस बार सरस्वती की प्रतिमा और पंडाल रद्दी कागजों से बना दी है. पकंज ने इलाके में रद्दी कागजों को इकट्ठा उससे देवी सरस्वती की प्रतिमा तैयार की है. बता दें कि पंकज नें एक ही सप्ताह मे पांच प्रतिमाएं बनाई है, जिसमें एक प्रतिमा पांच फीट की है. इस प्रतिमा मे ढाई से तीन किलो रद्दी कागज का इस्तेमाल किया गया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Bn27Y2
0 comments: