
रांची के जेवियर कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी जेवियर उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एबीवीपी ने इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजिल देते हुए एक रैली शहर में निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल हुए. जेवियर कॉलेज के तीन दिवसीय फेस्ट में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ गाने और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज उत्सव के दूसरे दिन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर मौज मस्ती की. तीन दिन के कार्यक्रम को थीम बेस्ड रखा गया है. दूसरे दिन फोक डांस के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. हर किसी पर जेवियर उत्सव की धूम सर चढ़ कर दिखी. वहीं पूरे देश में पुलावा में हुए आंतकी हमले के बाद से देश में शोक की लहर है. कल इसको लेकर काफी विवाद हुआ और विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा इस उत्सव का विरोध भी हुआ जिस पर कॉलेज से प्रोग्राम का बैनर उतार दिया गया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2tw3gIG
0 comments: