
देश का आज अंतरिम बजट पेश किया गया. इस बजट में किसानों को भारी भरकम सौगात दी गई. हालांकि वेस्ट यूपी के किसानों के बीच, बजट को लेकर मिली-जुली राय है. कुछ किसान एमएसपी और मजदूरों को मिलने वाले फायदे से खुश हैं को वहीं कुछ का कहना है कि किसानों को एमएसपी कहां मिलती है. किसानों का कहना है कि चुनाव सर पर है तो ये लोक लुभावना बजट पेश किया गया है. किसानों का यह भी कहना है कि घटती हुई जोतों के आकार पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2sYKbhZ
0 comments: