
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लाजा मार्केट में असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट किए जाने और उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में गुरुवार को पूरा बाजार बंद रखा गया. विदित हो कि बीती बुधवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बाजार के एक साइबर कैफे में दबंगई करते हुए मोबाइल चार्ज करने को कहा गया. इस पर साइबर कैफे संचालक द्वारा आपत्ति जताई गई. इस पर उन असामाजिक तत्वों ने संचालक की पिटाई कर डाली. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा जब बीच बचाव का प्रयास किया गया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इसकी लिखित शिकायत जब स्थानीय थाने में की गई तो थाने के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. यहां के दुकानदारों के अनुसार अक्सर बिरसानगर तथा घोडाबांधा इलाके से असामाजिक तत्वों का गुट बाजार में इस तरह से मारपीट किया करते हैं लेकिन पुलिस उन पर कारवाई नहीं करती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RwgHC6
0 comments: