Saturday, February 2, 2019

VIDEO: सड़क पर लोग ऐसे फिसल रहे थे, जैसे बर्फ पर चल रहे हों

झारखंड को बोकारो में शुक्रवार सुबह अजीब सा नजारा दिखा. लोग सड़क पर फिसल कर ऐसे गिर रहे थे, जैसे बर्फ पर चल रहे हों. दरअसल एक ट्रक पर तीन ट्रांसफर्मर ले जाया जा रहा था. उनमें से एक ट्रांसफर्मर से तेल चू रहा था. यह तेल सड़क पर फैल गया, जिससे उस ओर से गुजरने वाले लोग फिसलकर गिरने लगे. जब इसकी जानकारी ट्रक चालक को दी गई तो उसने लीकेज को तत्काल बंद किया. यह घटना सिटी थाना क्षेत्र के राममंदिर चौक के पास पेश आई. बाद में इसकी जानकारी बोकारो स्टील प्रबंधन ने जिला प्रशासन को दी गयी. बीएसएल के तीन अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर सड़क को धोया. जिसके बाद आवागमन सामान्य हो पाया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2D9qhFV

0 comments: