
झारखंड के दुमका में ऐतिहासिक हिजला मेला का समापन हो गया. इस बार फिर इस मेले में फैशन शो का आयोजन किया गया. इस दौरान पारंपरिक परिधान में आदिवासी लड़कियों ने रैंप पर जलवा बिखेरा. तीन आयु वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की प्रतिभा देखकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए. मां और बेटी का एक साथ रैम्प पर उतरना लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. बाद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि पहले यह हिजला मेला के नाम से जाना जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे राजकीय मेला का दर्जा दिया. मेला स्थल के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2STzb4I
0 comments: