
चतरा जिला कांग्रेस कमिटी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हंटरगंज प्रखंड के जोरी गांव से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो गया .बुधवार को यहां से पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तरीय नेताओं ने पद यात्रा के साथ संकल्प यात्रा की शुरुआत की. सबसे अहम बात यह रही कि कांग्रेसी नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उम्मीदवार को ही प्रत्याशी बनाने की मांग कर दी है. कांग्रेसी नेताओं का स्पष्ट कहना है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से बाहरी लोग सांसद बन जाते हैं जिसके कारण यहां की जनता को काफी परेशानी होती है. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में एक स्वर से स्थानीय को ही प्रत्याशी बनाने की मांग की गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DKJi2U
0 comments: