Tuesday, February 19, 2019

VIDEO : युवाओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंका, बुद्धिजीवियों ने कैंडल जला पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमला के विरोध में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर जहां युवकों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया वहीं शहर के साहित्यकार, कलाकार, लेखक, कवि और बुद्धिजीवियों ने एकत्र हो पुलवामा के शहीदों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही पाकिस्तान का पुतला जलाया. वहां एकत्र कलाकारों व बुद्धिजीवियों ने भी पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और सरकार से अपेक्षा जताई कि जल्द ही कुछ ऐसा एक्शन ले जिससे हर भारतवासी के सीने में धधकती आग को कुछ ठंडक मिले. इस अवसर पर साहित्यकार वीणा श्रीवास्तव, शिक्षक सुशील अंकन व कवि प्रवीण परिमल आदि प्रमिख रूप से शामिल रहे. यहां यूवा और मध्यम वर्गीय आयु के लोगों की मंशा एक ही नजर आई, भले ही दोनों के प्रदर्शन का तरीका उनके आयु वर्ग और सोच के हिसाब से अलग-अलग था. इन लोगों को प्रदर्शन कर सड़क पर जा रही जनता भी दो मिनट को शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने को रुक गए.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DQVzRX

0 comments: