
बिहार के पूर्णिया ज़िले में दो गिरोहों के बीच 'गैंग वॉर' के दौरान गोलीबारी और बमबारी में एक महिला की मौत हो जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के साथ ताल्लुक रखने वाले और इलाके के बाहुबली बुचन यादव के काफिले पर विरोधी गुट ने हमला बोल दिया. बुचन यादव पर फेंके गए बमों के धमाके में उसका एक पैर उड़ गया. अचानक हुए इस हमले में बुचन के बेटे सहित उसके कई सहयोगी और साथी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. आखिर क्यों और कैसे हुई गैंग वॉर? देखें तफ्तीश.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2H7AJBp
0 comments: