Wednesday, February 20, 2019

VIDEO : दुमका व गढ़वा में माघी पूर्णिमा पर भक्तों ने की बासुकीनाथ और ब्रह्मबाबा की पूजा-अर्चना

माघी पूर्णिमा के अवसर पर दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई परेशानी ना हो, इसकी प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई. झारखंड ही नहीं सीमावर्ती बिहार सहित कई प्रांत के श्रद्धालु इस मौके पर फौजदारी बाबा पर जलार्पण किए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं गढ़वा जिले के सदर प्रखंड स्थित लगमा गांव में माघी पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्मबाबा स्थान के समक्ष मेला का आयोजन किया जाता है. सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां अन्य राज्यों से लोग अपनी मनोकामनाएं पूरा कराने के लिए पूजा अर्चना करने आते हैं और मन्नतें पुरा होने पर भक्त कथा सुनते हैं और मुंडन करावाते हैं. भक्तों के लिए ब्रह्मबाबा स्थान आस्था के केन्द्र है जहां भक्त पूजा कर मन्नतें मांगने आते हैं. यही कारण है कि यहां माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगता है. यहां बाबा के भक्त पूजा करने के लिए जुटते हैं. इस अवसर पर ब्रह्मबाबा स्थान में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जहां वाराणसी के आचार्य द्वारा संध्याकाल कथा प्रवचन किया जाता है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2GYqiQz

0 comments: