Saturday, February 16, 2019

VIDEO : कुल्लू जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कुल्लू जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी. उपायुक्त कार्यलय के बाहर सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख कर शहीदों की आत्मा की शांति को प्रार्थना की. इसमें उपायुक्त कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में वीर सैनिकों की उनकी शहादत के लिए नमन करेत हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उपायुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद वीर सैनिकों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. उनके परिवारों के लिए जो भी मदद होगी, वो की जाएगी. देश के अंदर आंतकवादी ताकतों को खदेड़ने के लिए देशवासियों को एक जुटता के साथ सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम सब देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने, समर्थन करने व मदद करने वालों को सिरे से खारिज करते हैं और ऐसे लोगों को देश से बाहर खदेड़ फैंकेगे. ऐसे देशद्रोही ताकतों के खिलाफ देश को एक जुट रहने की जरूरत है.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2tq4Fk4

Related Posts:

0 comments: