
शाहजहांपुर में मिर्जापुर कलान इलाके में जमकर ओले पड़ने से हड़कम्प मच गया. ओलो के साथ जमकर बरसात भी हुई जिससे कई लोग जहां चोटिल हो गए, वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ये पूरा मामला थाना मिर्जापुर और कलान इलाके का है जहां शुक्रवार सुबह से ही मौसम मिजाज बिगड़ा हुआ था. अचानक ओलों की बरसात से हड़कंप मच गया शुरुआती दौर में सूखे ओले गिरे जिससे ना केवल कई यात्री और पशु चोटिल हो गए बल्कि फसलों को भी नुसान हुआ है. ओलों के गिरने से प्रशासन के अफसरों ने लेखपालों को भेजकर फसलों के नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2N7tvhs
0 comments: