Saturday, February 2, 2019

VIDEO : चतरा में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने को मशाल जुलूस

चतरा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला. गुरुवार को स्थानीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के खिलाड़ियों ने मशाल के साथ दौड़ लगाई. बताया गया कि इसका उद्देश्य जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. हालांकि एसोसिएशन ने जिला प्रशासन पर खेल के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाया है. एसोसिएशन के सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि चतरा जिला प्रशासन द्वारा खेल सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराई जाती है. कबड्डी के लिए मैट, बास्केटबाल के लिए मैदान आदि की भी व्यवस्था नहीं हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि चतरा जिला में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन जरुरत है कि खेल प्रतिभा को निखारने की ताकि चतरा के खिलाड़ी राज्य स्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RsVGIk

Related Posts:

0 comments: