
पलामू में कचरवा डैम में अतिक्रमण करने के विरोध में स्थानीय वार्ड पार्षदों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. दरअसल मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के कचरावा डैम के आसपास के लोग डैम में अतिक्रमण कर रहे हैं. अब तक डैम के जमीन पर कई अवैध रूप से घर बनाने का काम किया गया है. इतना ही नहीं आरोप है कि वर्तमान में मानव देवी एकेडमी इंटर कॉलेज निर्माण में भी डैम का अतिक्रमण किया जा रहा है, इसका विरोध में स्थानीय ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने डैम के समक्ष बैठक की. लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी अतिक्रमण हटाने का काम नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर के स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. वार्ड पार्षदों की माने तो कचरवा डैम 84 एकड़ में फैला हुआ है. पर्यटन के लिए शहर में मात्र यह डैम है लेकिन लगातार मेदनीनगर का कचरवा डैम में अतिक्रमण करने से इसका स्वरूप बदल रहा है. आसपास गंदगी भी बड़ रही है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DKJbEw
0 comments: