Friday, February 8, 2019

VIDEO- जमीनी विवाद में SP नेता ने की फायरिंग

यूपी के ललितपुर में ज़मीनी विवाद में एक SP नेता ने अपने सौतेले भाई और उसके बेटे पर फ़ायरिंग कर दी. गनीमत रही दोनों इस वारदात में बच गए लेकिन इस दौरान इलाक़े में हड़कम्प मच गया. घटना से जुड़े विडियो में दिखा कि SP नेता आला प्रसाद निरंजन का सौतेला भाई अपने बेटे के साथ जा रहा था तभी पीछे से आला प्रसाद ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. इससे डरकर दोनों ईंटों के ऊंचे ढेर के पीछे छिप गए और बचने के लिए दोनों ने गोली चलाने वाले पर ईंट के टुकड़े फ़ेंकना शुरू कर दिया. इस बीच दोनों ने SP नेता को संभलने का मौक़ा नहीं दिया जिसके बाद वो वहां से भाग गया. घटना के दौरान आरोपी के पास एक लड़की भी खड़ी दिखी जो ईंट फेंकर रहे लोगों को रोकने की कोशिश करने लगी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2MTnmW5

Related Posts:

0 comments: