
पटना के रामकृष्णनगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. तंबाकू खाने को लेकर हुए विवाद में दो युवको में तकरार हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई. विक्की नामक युवक ने बदले की भावना में आकर संतोष नामक युवक के सिर पर ईंट मार दी. ये खौफनाक तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. नशे में धुत विक्की ने संतोष पर लगातार 6 बार ईंट से वार किया और भाग खड़ा हुआ. कई घंटो तक लोग घायल युवक के आस पास से गुजरते रहे. बाद में घायल के परिजनों के आने पर उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. संतोष की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2E8qOtd
0 comments: