
मैनपुरी के विनायकपुर गांव में जैसे ही पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रामवकील का शव पहुंचा तो हजारों लोगों की भीड एकत्रित हो गई. उनकी अंतिम दर्शन करने के लिए लिये भारी भीड़ उमर गई. सूबे के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, डीएम प्रदीप कुमार, एसपी अजयशंकर राय भी शहीद के गांव पहुंचे. पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामवकील को अंतिम विदायी दी गई.शहीद के बेटे अंकित ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी इस दौरान सभी की आंखे नम हो गईं. वहीं, रामवकील की पत्नी गीता देवी का कहना है कि इसका बदला उन्हें हरकीमत पर चाहिए. रिपोर्ट- मनीष त्रिपाठी
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2XafAvZ
0 comments: