Monday, February 18, 2019

यमुना एक्सप्रेस-वे: कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेसवे पर कुत्ता को बचाने के चक्कर में एक टूरिस्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकी चार लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची माट टोल पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी रोशन गिलबिले अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने आये थे. वहां से उन्होंने टूरिस्ट गाड़ी बुक की और मथुरा वृंदावन दर्शन करने चले आए थे. मथुरा वृंदावन दर्शन करने के बाद रोशन गिलबिले अपने साथियों के साथ वापस लौट रहे थे. एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 92 के समीप कार के आगे कुत्ता आ गया. जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें रोशन गिलबिले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2V6wb1L

0 comments: