Saturday, February 2, 2019

दारोगा कर रहा था पैसे वसूली, वीडियो हुआ वायरल

पटना पुलिस के दारोगा और दो सिपाही को अवैध पैसे वसूली करते एक वीडियों सामने आया है. घटना अगमकुआं पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां पेट्रोलिंग टीम वाहनों से पैसे वसूल रही थी. तभी आम लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया. इसमें दारोगा मदन महेश, सिपाही श्याम नारायण शर्मा और सिपाही पूरन यादव पैसे वसूलते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद जब लोगों ने पूछताछ की तब सिपाही कहने लगा कि वह साहब के कहने पर पैसा वसूल रहा है जबकि दारोगा कहने लगा कि उसे कुछ पता नहीं है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2DO6y00

0 comments: