Sunday, February 10, 2019

स्वाइन फ्लू को लेकर लखनऊ में हाई अलर्ट, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 38

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. स्वाइन फ्लू से ग्रस्ति 2 मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. जबकि बाकी मरीजों को उन्ही के घरों पर आइसोलेट किया गया है. एसजीपीजीआई के 1 चिकित्सक को भी स्वाइन फ्लू हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के घरों के 100 मीटर के दायरे में भी टेमीफ्लू का इंजेक्शन आम लोगों को भी लगाया है. लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार राजधानी में फिलहाल स्वाइन फ्लू से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन एहतियात के तौर पर होर्डिग्स और बैनर के जरिए लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है. चिकित्सकों के अनुसार खांसी, जुकाम की शिकायत होने पर डाक्टर से संपर्क करें और सार्वजनिक स्थानों पर छींकने और हाथ मिलाने से बचें.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2UPRgxf

Related Posts:

0 comments: