
बरेली में घर के बाहर खेलते वक्त दो वर्षीय मासूम की नाली में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी है. मामला बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया का है. जहां पर दो वर्षीय मासूम फैज की खुली नाली में डूबने से मौत हो गयी है. परिजनों का कहना है कि फैज शाम को घर के बाहर ही कुछ दूरी पर खेल रहा था. काफी देर तक वापस न आने पर फैज को ढूंढना शुरू किया लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नही चला. उसके बाद परिजनों ने पुलिस ने फैज के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैज को तलाशना शुरू किया. उसके काफी देर बाद जब मासूम फैज का शव नाली में तैरता देखा तो लोगो के होश उड़ गए. पुलिस ने मासूम फैज के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने के लिए कहा तो परिजनों ने इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस बैरंग लौट आयी और अब परिजनों ने फौज का अंतिम संस्कार कर दिया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2TRHc6M
0 comments: