Saturday, January 5, 2019

VIDEO: मंडल डैम से केवल बिहार को फायदा मिलेगा- बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देवघर में कहा कि मंडल डैम से झारखंड के लोग विस्थापित होंगे, जबकि इसका फायदा केवल बिहार के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि मैंने इस परियोजना को ठंढे बस्ते में डाल दिया था. बतौर बाबूलाल जेवीएम इसका विरोध करेगा. गौरतलब है कि पांच जनवरी को पलामू में पीएम मोदी मंडल डैम का शिल्यानास करेंगे. साल 1972 से यह योजना अधर में लटकी हुई थी. अब राज्य और केन्द्र सरकार की पहल पर इसका शिलान्यास होने जा रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RauVgA

0 comments: