Friday, January 18, 2019

VIDEO: साहेबगंज में एएनएम को दी जाएगी स्कूटी

झारखंड के साहेबगंज में एएनएम कर्मियों को स्कूटी देने का फैसला किया गया है. जिले की पहाड़ी क्षेत्रों में काम कर रही 100 एएनएम को स्कूटी दिया जाएगा. दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों और गर्भवती महिलाओं तक सहज तरीके से पहुच पाने में नाकाम हो रही एएनएम के लिए आंकांक्षी जिला के तहत स्कूटी दिया जाएगा. जिला उपायुक्त ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एएनएम को मां और नवजातो से जुड़े सामानों की एक कीट भी दिया जाएगी. आकांक्षी जिले के तक सुदूर इलाको में एंबुलेंस की भी खरीददारी की जाएगी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2TQ1YTO

0 comments: