
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों बाइक सवारों की शिनाख्त रानोपाली निवासी आशीष सिंह और रविंद्र श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि आशीष सिंह रुदौली के प्राइमरी विद्यालय में अध्यापक थे. वे रविंद्र श्रीवास्तव के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उदया चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी सुविधा शुल्क लेकर भारी वाहनों को आने देती हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CgdNLX
0 comments: