
पलामू पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद थाना पुलिस ने भैरौपुर गांव से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल करीब 10 की संख्या में आरोपी इस गांव में बैठकर किसी घटना को अंजाम देने के को लेकर योजना बना रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. हालांकि इस दौरान बाकी के आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल, तीन पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस समेत कई मोबाइल फोन बरामद किए है. ( नीलकमल की रिपोर्ट )
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Rexn5v
0 comments: