Wednesday, January 30, 2019

VIDEO: स्वदेशी मेला का उद्घाटन, बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए चाईबासा में स्वदेशी मेला का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा द्वारा किया गया. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता के साथ स्वदेशी मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे. स्वदेशी मेला में देश कई राज्यों के हस्त और लघु उद्योगों से जुड़े कारीगरों और व्यवसायियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए. उद्घाटन से पहले स्वदेशी मेले में स्थानीय लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई. मेले में हर तरह घरेलू सामान की प्रदर्शनी लगायी गई. बता दें कि स्वदेशी मेला 6 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम का कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही मेक इन इंडिया के लिअ काम करना शुरू कर दिया था. पीएम ने पहले स्वदेश में बनने वाले सभी तरह के उत्पादों को बढावा देने के लिए स्वदेशी मेला आयोजन को निर्देश दिया. इसके बाद विदेशी कंपनियों को भी भारत में अपने उत्पाद करने का प्रोत्साहित किया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Unal9N

0 comments: