
यूपी के मेरठ में रात के अन्धेरे में एक लड़के ने केक पर गोलियां दाग़ कर जन्मदिन का जश्न मनाया. सड़क पर मनाई गई इस जन्मदिन पार्टी में लड़के के दोस्त भी मौजूद थे. इसके लिए सड़क के किनारे बने फूटपाथ पर एक केक रखा गया. इसके बाद उनमें शामिल एक लड़का हाथ में पिस्तौल लेकर केक पर निशाना लगाने लगा. वहां मौजूद लड़कों के कहने के बाद उसने केक पर गोली दाग दी. गोली केक पर नहीं लगी. जिसके बाद लड़के ने केक के नजदीक आकर फिर निशाना लगाया और इस बार गोली निशाने पर लगी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2ChNSDH
0 comments: