
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फ़बारी की वजह से उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में आ गया. हिमाचल के कई इलाक़ों में तो लोग बारिश और बर्फ़बारी का डबल टॉर्चर झेल रहे हैं. डलहौज़ी में भी हालात काफ़ी ख़राब है. सड़कों पर बर्फ़ जमी होने से लोगों को जाम से जूझना पड़ा रहा. डलहौज़ी में कई घंटों तक एक के पीछे एक कई गाड़ियां फंसी रहीं. जाम ने गाड़ियों को एक जगह रोक दिया तो बर्फ़बारी ने लोगों को जमा दिया। गाड़ियों की छतों पर भी बर्फ़ का ढेर जमा दिखे. हरे भरे रहने वाले पेड़ भी सूख नज़र आए. हालात इस कदर ख़राब हैं कि वहां रहने वाले लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मकानों से लेकर दूसरी इमारतों तक बर्फ़ ही बर्फ़ बिछी हुई है. डलहौज़ी का तापमान माइनस तक चला गया है, कई इलाक़ों में बिजली भी नहीं है.
from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2RGYrKt
0 comments: