Tuesday, January 8, 2019

VIDEO: तीन साल की उम्र से ही कृष्णप्रिया को याद है श्रीमदभागवत के श्लोक

छपरा की कृष्णप्रिया की उम्र महज सात साल है, लेकिन प्रतिभा ऐसी की बड़े भी पीछे छूट जाएं. काशी बाजार की रहने वाली कर्णप्रिया को महज तीन साल की उम्र से ही रामायण के सुंदरकांड की चौपाइयां, महाभारत की कथा, श्रीमदभागवत के श्लोक, बालकांड, महापुराण, वेद और रसखान की कविताएं याद हैं. कृष्णप्रिया पढ़-लिखकर आईएएस बनना चाहती है. पटना में ट्यूशन पढ़ाकर बच्चों को परवरिश कर रहे कृष्णप्रिया के पिता धर्मेंद्र सिंह को यकीन है कि वह एक दिन राज्य का नाम रौशन करेगी. कृष्णप्रिया को सीएम नीतीश कुमार ने सम्मानित भी किया था.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2TykEr4

Related Posts:

0 comments: