
झारखंड के जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के द्वारा दो दिवसीय आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां छात्रों द्वारा तैयार की गई कला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आई, वहीं आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन करीम सिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीज हुसैन ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे. प्रदर्शनी में छात्रों की कल्पना को प्रदर्शित किया गया है जिसे देखने के लिए लोगों बड़ी तादाद में नजर आए. वहीं इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कॉलेज के शिक्षक यहया इब्राहिम ने कहा कि यह वार्षिक प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से आयोजित की जाती है, जहां हम छात्रों की कला को एक मंच प्रदान करते हैं और छोटे से कमरे से शुरू हुई प्रदर्शनी आज भव्य रूप में आयोजित की जा रही है जो इसकी सफलता को बयां कर रहा है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2R9bx3j
0 comments: