Sunday, January 20, 2019

एक ही सड़क को नेताजी दो बार कर दिए के शिलान्यास, अब RJD-BJP में ठनी

सासाराम में एक सड़क के शिलान्यास को लेकर भाजपा सांसद छेदी पासवान और राजद विधायक डॉ. अशोक कुमार आमने सामने आ गए हैं. चार करोड़ 8 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क को दोनों नेताओं ने अलग-अलग दिन शिलान्यास कर दिया. इस शिलान्यास की राजनीति से दोनों दलों के बीच कटुता बढ़ गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले इस सड़क को 17 जनवरी को अशोक कुमार ने शिलान्यास किया था. इसके बाद शुक्रवार को उसी सड़क का फिर से भाजपा सांससद ने शिलान्यास कर दिया. राजद विधायक का कहना है कि उनके प्रयास से सड़क बन रही है. वहीं, पासवान का कहना है कि प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सड़कों का शिलान्यास उन्होंने किया है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2U4WS6C

0 comments: