माध्यम बढ़ने के साथ, खबरें ही किसी भूलभुलैया जैसी हो गई हैं. जिस तरह खबरों की बमबारी हो रही है, बहुत से लोग, उससे कुछ अलग देखना-सुनना चाहते हैं. लंबी-चौड़ी बहस की जगह वे लब्बो-लुआब समझना पसंद करते हैं. उस पर समझाने और बताने वाला अंग्रेजी समाचार जगत का कोई जाना पहचाना चेहरा हो तो फिर कहना ही क्या. तो आपके लिए खबरों को अपने तरीके से पेश करने आ रहे हैं सीएनएन न्यूज-18 के जाने पहचाने संपादक भूपेंद्र चौबे. चौबे जी आपकी अपनी भोजपुरी भाषा में पूरे चकल्लस के साथ सबकी खबर लेंगे. इस कड़ी में वे बता रहे हैं कि कौन कौन कुंभ नहा कर गंगा मैया का आशीर्वाद ले रहा है और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर 67 एकड़ जमीन मूल लोगों को देने के पीछे सरकार का क्या मकसद है. तो देखिए अंग्रेजी के एंकर का भोजपुरी में चकल्लस- ‘चकल्लस चौबे’.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2FXWvYb
Home
Bihar
Latest News बिहार News18 हिंदी
अंग्रेजी के एंकर की भोजपुरी में चकल्लस: कुंभ नहान और राम मंदिर के पास की जमीनों का दांव
0 comments: