
अगड़ी जातियों के गरीबों को नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को लेकर लखीसराय में सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर बधाई भी दिए. सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर सवर्ण नेताओं ने कहा कि पिछले कई सालों से सवर्ण सेना गरीबों के लिए आरक्षण देने की मांग कर रही थी और केंद्र सरकार ने मांग पूरी की जिसके लिए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवर्ण सेना धन्यवाद देती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में अपार बहुमत से जिताने का काम करेगी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2D1bwWA
0 comments: