Tuesday, January 8, 2019

नशे की हालत में मिला स्कूल का कोऑर्डिनेटर, बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे

फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित होने वाले कस्तूरबा विद्यालयों का क्या हाल है इसकी पोल सोमवार को खुल गयी. राज्य बाल संरक्षण आयोग के दो सदस्य जब जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण के लिए पहुंचे तो दोनों सदस्य अव्यवस्थायें देख कर दंग कर रह गये विद्यालय में गणित,अंग्रेजी और कम्फ्यूर का कोई टीचर ही मौजूद नहीं था और यह शिक्षक पिछले लम्बे समय से छुट्टी पर है. विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे मिली. लड़कियों का स्कूल होने के बाद भी वहां सुरक्षा के कोई इंजताम नहीं थे. आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेंदी और साक्षी बैजल को समेकित बाल विकास परियोजना का जिला कोऑर्डिनेटर नशे की हालत में मिला. आयोग के सदस्यों ने कहा कि वह पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजेंगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो इसकी कोशिश की जायेगी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CWE040

Related Posts:

0 comments: