
अब तक तो आपने कपिल शर्मा को गाते सुना होगा. लेकिन म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट बजाने में भी वो कम नहीं हैं. उनका ये टैलेंट सामने आया यूट्यूब की एक वीडियो में जहां वह अपनी टीम के साथ लाइव जैमिंग करते नजर आए. अभी कपिल और उनकी टीम ने शुरुआत की ही थी कि बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भी पहुंच गए और शुरू हो गई पार्टी. माइक मिलने पर मीका सिंह ने रणवीर सिंह की हिट फिल्म 'सिंबा' का गाना गाया. अगर आप ये लाइव वीडियो देखने से चूक गए तो चिंता किस बात की? यहां देखिए.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/2D09dmT
0 comments: