Sunday, January 20, 2019

कौन हैं ये बुर्कानशीं लड़कियां जो कर रही हैं कुंभ मेले में आए साधुओं की सेवा

गंगा-जमुनी तहज़ीब की अगर एक बानगीभर देखनी हो तो मौका मिलते ही कुंभ मेले में लगे मेडिकल कैम्प का ज़रा एक चक्कर लगा आइएगा. जहां आपको हिजाब में और बुर्कानशीं लड़कियां साधु और नागा बाबाओं का इलाज करते हुए दिखाई दे जाएंगी. एएमयू के मेडिकल कॉलेज की ये छात्राएं दूसरे छात्रों संग कुंभ मेले में बीमार साधुओं का इलाज कर रहींं हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2TaAPek

Related Posts:

0 comments: