Monday, January 14, 2019

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

सिडनी में टीम इंडिया को हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 1,000वीं जीत हासिल की. यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम है. इंग्लैंड 774 जीत के साथ दूसरे, भारत 711 जीत के साथ तीसरे, पाकिस्तान 702 जीत के साथ चौथे, वेस्टइंडीज 608 जीत के साथ पांचवें, द. अफ्रीका 596 जीत के साथ छठवें, श्रीलंका 522 जीत के साथ सातवें, न्यूजीलैंड 488 जीत के साथ आठवें, जिम्बाब्वे 159 जीत के साथ नौवें और बांग्लादेश 157 जीत के साथ 10वें नंबर पर है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2AJs4kt

0 comments: