
यूपी में बीजेपी ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि जयंत चौधरी अपने दादा चौधरी चरण सिंह का दिल दुखाने का सिवाए कुछ भी नहीं कर रहे हैं. बीजेपी से ये लोग घबराए हुए हैं और अपना अस्तित्व बचाने के लिए मिलन कर रहे हैं. बताते चलें कि बुधवार को लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को सीटें के मुद्दे पर जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव से अच्छे माहौल में बात हुई. प्रभावी गठबंधन बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में खड़ा होगा. सीट का मसला नहीं है, सवाल विश्वास का और रिश्ते का है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2sF1QLH
0 comments: