Saturday, January 5, 2019

ऑस्‍ट्रेलिया जाने से पहले धोनी ने मंदिर में पूजा और भजन-कीर्तन किया, देखें वीडियो

क्रिकेटर और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने तमाड़ स्थित देउड़ी मंदिर पहुंचकर मां शक्ति की पूजा-अर्चना की. लगभग आधे घंटे तक वे मंदिर में रहे. इस दौरान भजन से लेकर आरती में शामिल हुए. धोनी के पहुंचने की खबर सुनकर मंदिर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लग गई. धोनी ने किन्हीं को निराश नहीं किया. सभी के साथ सेल्फी खिंचवाये और लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद धोनी खुद से कार चलाते हुए रांची के लिए रवाना हो गये. धोनी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. वे अब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. बता दें कि धोनी जब भी रांची में होते हैं देउड़ी मंदिर जरूर जाते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2CPcuoH

0 comments: