
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के सांसद राम कुमार शर्मा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर हमला बोला है. रालोसपा सांसद ने नित्यानंद राय को खुली चुनौती देते हुए उन्हें सीतामढ़ी से चुनाव लड़ने को कहा है. राम कुमार शर्मा ने कहा है कि नित्यानंद राय के पास खुद का जनाधार नहीं है. ऐसे में वे दूसरे पर तंज कसने से गुरेज करें. इतना ही नहीं सांसद ने नित्यांनद राय को नसीहत देते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा न सिर्फ सम्मानित नेता हैं बल्कि उनसे कही ज्यादा उनका प्रभाव है. ऐसे हालत में उनको बोलने से पहले सोचना चाहिए. गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने उपेन्द्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए चुनाव जीतने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2TflDNn
0 comments: